Sunday, January 11

IIMC Vacancy 2025: आईआईएमसी में नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती, 55 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी मौका

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने वर्ष 2025 के लिए नॉन-टीचिंग पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकारी और संस्थागत नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, खासकर उनके लिए जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क, सेक्शन ऑफिसर, प्रोफेशनल असिस्टेंट, जूनियर प्रोग्रामर सहित कुल 51 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

This slideshow requires JavaScript.

आईआईएमसी की यह भर्ती नई दिल्ली सहित अमरावती, जम्मू, आइजोल, ढेंकनाल और कोट्टायम कैंपस के लिए निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन की हार्ड कॉपी 19 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक संबंधित पते पर भेजनी होगी।

पदों का विवरण (कुल 51 पद)

  • लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन ऑफिसर (लेवल-11) – 1
  • असिस्टेंट एडिटर (लेवल-10) – 1
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार (लेवल-10) – 5
  • सेक्शन ऑफिसर (लेवल-07) – 4
  • सीनियर रिसर्च असिस्टेंट (लेवल-06) – 1
  • असिस्टेंट (लेवल-06) – 11
  • प्रोफेशनल असिस्टेंट (लेवल-06) – 5
  • जूनियर प्रोग्रामर (लेवल-06) – 5
  • अपर डिवीजन क्लर्क (लेवल-04) – 12
  • स्टेनोग्राफर (लेवल-04) – 6

कैंपस वाइज वैकेंसी

नई दिल्ली (9), ढेंकनाल (8), आइजोल (8), अमरावती (9), जम्मू (8) और कोट्टायम (9)। उम्मीदवार अपनी पसंद के कैंपस के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

हर पद के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।

  • लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन ऑफिसर: लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री व 5 वर्ष का अनुभव।
  • असिस्टेंट एडिटर: जर्नलिज्म/कम्युनिकेशन/सोशल साइंस/लिटरेचर में मास्टर डिग्री व 5 वर्ष का संबंधित अनुभव।
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार: न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री।
  • सेक्शन ऑफिसर/यूडीसी/जूनियर प्रोग्रामर सहित अन्य पदों के लिए भी निर्धारित शैक्षिक योग्यता व अनुभव अनिवार्य है।
    (पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।)

आयु सीमा

इस भर्ती की खास बात यह है कि पोस्ट वाइज अधिकतम आयु 56 वर्ष तक तय की गई है। यानी 55 वर्ष से अधिक उम्र के योग्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर होगी।

चयन प्रक्रिया

  • ग्रुप A पद: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू
  • ग्रुप B एवं C पद: लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (इंटरव्यू नहीं)

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार iimc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी प्रिंटेड हार्ड कॉपी समय सीमा के भीतर भेजना अनिवार्य है।

आईआईएमसी की यह भर्ती न केवल युवाओं बल्कि अनुभवी और वरिष्ठ उम्मीदवारों के लिए भी एक बेहतरीन अवसर है। प्रतिष्ठित संस्थान में स्थायी नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी पाने का यह मौका हाथ से न जाने दें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ना चाहिए।

Leave a Reply