
नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को नए साल का बड़ा तोहफा मिलने वाला है। ओला और उबर जैसी निजी टैक्सी कंपनियों की मनमानी और बढ़ते किराए से राहत देने के लिए केंद्र सरकार 1 जनवरी 2026 से भारत टैक्सी ऐप लॉन्च करने जा रही है। यह ऐप सहकारी मॉडल पर आधारित है और यात्रियों के साथ-साथ ड्राइवरों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
ड्राइवरों को मिलेगा सबसे बड़ा लाभ
सूत्रों के अनुसार, इस ऐप में ड्राइवरों को किराए का 80% हिस्सा मिलेगा, जबकि निजी कंपनियों में उन्हें केवल 70% मिलता है। यह मॉडल ड्राइवरों को निजी कंपनियों पर निर्भर रहने की बजाय स्वतंत्र विकल्प और अधिक आय सुनिश्चित करेगा।
सहकारी मॉडल और सुरक्षा फीचर्स
भारत टैक्सी ऐप को सहकार टैक्सी को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य पीक आवर्स में अनियंत्रित सर्ज प्राइसिंग को रोकना और यात्रियों के लिए सुरक्षित एवं किफायती यात्रा सुनिश्चित करना है। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से ऐप में कई सुरक्षा फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
सेवा विस्तार और ट्रायल
दिल्ली में इस ऐप का ट्रायल पूरा हो चुका है और लगभग 56,000 ड्राइवरों ने पंजीकरण करवा लिया है। इसके अलावा, गुजरात के राजकोट में भी ट्रायल चल रहा है। उम्मीद है कि राजकोट में 1 फरवरी 2026 से इस सेवा का विस्तार होगा। भारत टैक्सी ऐप कार, ऑटो और बाइक सर्विस सभी प्रदान करेगा, जिससे शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और टैक्सी सेवा दोनों में एक बड़ा बदलाव आएगा।
यात्रियों के लिए राहत
इस ऐप के लॉन्च से यात्रियों को पीक आवर्स में बढ़ते किराए की समस्या से छुटकारा मिलेगा और उन्हें किफायती दरों पर सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा।