
प्यार और विश्वास के टूटने का एक दर्दनाक मामला ग्वालियर से सामने आया है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक युवा वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मृत्युंजय चौहान के रूप में हुई है, जो पेशे से वकील था और पीएचडी कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि शादी से चंद दिन पहले उसने अपनी प्रेमिका—जो मुरैना में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पद पर पदस्थ है—को किसी अन्य आरक्षक के साथ एक कमरे में देख लिया था। इसी घटना के बाद वह गहरे अवसाद में चला गया।
पांच साल का प्रेम संबंध, 30 दिसंबर को होनी थी शादी
मृतक की मां शिवकुमारी चौहान ने बताया कि मृत्युंजय और युवती के बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध था और दोनों की 30 दिसंबर को शादी तय थी। लेकिन बीते शुक्रवार को जब मृत्युंजय ने अपनी प्रेमिका को किसी अन्य आरक्षक के साथ कमरे में देखा, तो दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ। इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से टूट गया था।
दोस्त के फोन से खुला राज
घटना आदर्श पुरम क्षेत्र की है, जहां मृत्युंजय किराए के मकान में रहता था। मृतक की बहन पूनम चौहान ने बताया कि उन्हें मृत्युंजय के दोस्त का फोन आया कि वह काफी देर से फोन नहीं उठा रहा है। जब वे दोस्त के साथ घर पहुंचीं तो कमरा अंदर से बंद था। छत के रास्ते अंदर जाकर देखा गया तो मृत्युंजय फांसी के फंदे पर लटका मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम कराया गया
सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।
सोशल मीडिया पोस्ट में झलका था दर्द
बताया जा रहा है कि मृत्युंजय ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर प्रेमिका के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसके साथ उसने लिखा था—
“प्रेम में मुक्ति नहीं, मृत्यु है…”
इस पोस्ट पर युवती की ओर से “Bless” का कमेंट भी किया गया था। अब यह पंक्तियां उसकी मौत के बाद लोगों को झकझोर रही हैं।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मां ने बताया कि वह बेटे को समझाने के लिए सोमवार को विजयपुर से ग्वालियर आई थीं, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई। मृतक के पिता फिलहाल बड़ोदरा में रहते हैं। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।