
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण आगरा से नोएडा की ओर जा रही लेन पर सात बसों और तीन कारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग लग गई, जिसमें चार यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 33 से अधिक लोग घायल हो गए।
कोहरे में दिखना हुआ मुश्किल, एक के बाद एक टकराते गए वाहन
यह हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के गांव खड़ेहरा के पास माइल स्टोन संख्या 125 पर सोमवार रात करीब दो बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता लगभग शून्य थी। आगे चल रहे वाहनों को न देख पाने के कारण पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। कुछ ही पलों में टक्कर इतनी भीषण हो गई कि कई बसों और कारों में आग भड़क उठी।
जान बचाने को यात्रियों ने बसों से लगाई छलांग
आग लगते ही बसों के अंदर अफरा-तफरी, चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि कुछ लोग आग की चपेट में आकर वाहनों के भीतर ही फंस गए। आग की लपटों ने देखते ही देखते सातों बसों और कारों को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद आगरा से नोएडा जाने वाली यमुना एक्सप्रेसवे की लेन पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बाद में क्रेन की मदद से जले और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया।
डीएम-एसएसपी ने संभाला मोर्चा
हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सीपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हादसे में सात बसें और तीन छोटे वाहन आग की चपेट में आए हैं। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों की जारी सूची (कुल 33)
घायलों में कानपुर के 12 यात्री शामिल हैं। सभी घायलों को मथुरा और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दिल्ली जा रहे थे अधिकांश यात्री
पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए अधिकांश यात्री मऊ, आजमगढ़ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों से दिल्ली की ओर जा रहे थे। हादसे की जांच जारी है और एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जा रही है।