Friday, November 7

हरियाणा में फर्जी वोटर कार्ड का दावा हवा में उड़ा, महिला ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया निराधार

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया था कि लगभग 25 लाख फर्जी वोट डाले गए। उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वोटर आईडी कार्ड भी दिखाया, जिसमें ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर लगी थी।

अब वह महिला सामने आई है। उनका नाम पिंकी जुगिंदर कौशिश है। पिंकी ने स्पष्ट किया कि उनका नाम और पता पूरी तरह सही है और उन्होंने 2024 के चुनाव में खुद मतदान किया था। पिंकी ने बताया कि उनके वोटर कार्ड पर पहली बार फ़ोटो गलत छप गई थी, जिस पर उनके गांव की एक महिला की तस्वीर लगी थी। उन्होंने इसे सही करवाने का अनुरोध किया था, लेकिन सुधार अभी तक पूरी तरह से नहीं हुआ।

महिला ने आरोपों से किया इनकार

पिंकी ने कहा, “मैंने खुद वोट डाला और वोट चोरी जैसी कोई बात नहीं हुई। यह गलती बीएलओ या चुनाव कार्यालय की ओर से हुई, मेरी नहीं।” पिंकी के देवर ने भी राहुल गांधी के दावे को झूठा बताया और कहा कि उन्होंने और उनका परिवार हमेशा अपने वोट का प्रयोग किया है।

चुनाव आयोग ने भी दावे को खारिज किया

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि राज्य की मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील लंबित नहीं है। वर्तमान में केवल 22 चुनाव याचिकाएं पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित हैं।

इस घटना ने यह साफ कर दिया कि ब्राजीलियन मॉडल वाली फोटो के आधार पर फर्जी वोट का दावा निराधार था, और वास्तविक मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर चुके हैं।

Leave a Reply