
पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले के सुल्तानपुर गांव में बीकॉम फाइनल ईयर में फेल होने से मानसिक रूप से परेशान एक छात्र ने फंदा लगाकर जीवन खत्म कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही चंडीमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि मृतक छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि नीतेश मानसिक रूप से अवसाद में था और परीक्षा में असफलता से परेशान था।
परीक्षा में असफलता के बाद टूट गया छात्र
मृतक छात्र 21 वर्षीय नीतेश सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज, पंचकूला में बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि नीतेश पिछले साल एक पेपर में फेल हो गया था। उसने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया और दोबारा परीक्षा दी, लेकिन वह पास नहीं हो सका। लगातार असफलता और मानसिक दबाव के कारण वह धीरे-धीरे गुमसुम रहने लगा और डिप्रेशन में चला गया।
पिता और परिवार ने भी समझाने की कोशिश की
नीतेश के पिता राजकुमार अंबाला नगर निगम में डी-ग्रुप कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें 47 साल की उम्र में सरकारी नौकरी मिली थी और उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने नीतेश को लगातार हौसला दिया और समझाने की कोशिश की कि सफलता देर से मिलती है, लेकिन मिलती जरूर है। नीतेश की मां एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं, जिन्होंने भी बेटे को प्रेरित करने का प्रयास किया।
परिवार के अनुसार, नीतेश लगातार अपनी नाकामी को याद करता रहा और मानसिक रूप से टूट चुका था। परिवार इस दुखद हादसे से गहरे सदमे में है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।