
न्यू चंडीगढ़: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो बाद में महागलती साबित हुआ। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया की पारी 19.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई।
क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 7 छक्कों और 5 चौकों की दमदार पारी खेली और 90 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच के बाद डी कॉक ने कहा, “जब भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की, तब स्थिति पूरी तरह बदल गई। पिच की गति और गेंदबाजी की मूवमेंट ने हमें फायदा दिया। हमें भारत में खेलते हुए हमेशा अच्छी पिचों का फायदा मिलता है और यही अंतर दोनों पारियों में सबसे बड़ा रहा।”
रात के समय रन चेज की मुश्किल
महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात के मुकाबले हमेशा चुनौतीपूर्ण साबित होते हैं। आईपीएल 2025 में यहां खेले गए पांच नाइट मैचों में केवल एक टीम ने पारी के बाद जीत दर्ज की थी। ओस और पिच की गति के कारण बल्लेबाजी कठिन हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का भारतीय कप्तान का फैसला मैच की दिशा बदलने वाला साबित हुआ।
हार के प्रमुख कारण
- टॉस हारकर बल्लेबाजी का उल्टा असर
- रात में कठिन रन चेज की स्थिति
- क्विंटन डी कॉक और डोनोवन फेरीरा की अटूट साझेदारी
- टीम इंडिया का कमजोर बल्लेबाजी क्रम
इस मुकाबले में टीम इंडिया की रणनीति और टॉस का गलत फैसला फैंस और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बन गया है।