Friday, December 12

U19 Asia Cup 2025: भारत का पहला मुकाबला आज, जानें लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल

दुबई: अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत आज से हो रही है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है और अगले महीने शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप की तैयारी के लिए सभी टीमों के लिए अहम है।

This slideshow requires JavaScript.

भारत और यूएई के बीच मुकाबला कब और कहां होगा?
भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस सुबह 9:30 बजे होगा। भारत और यूएई की अंडर-19 टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा।

टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग
इस मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर देखा जा सकता है। साथ ही, सोनी लिव ऐप और उसकी वेबसाइट पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

टीम इंडिया और यूएई की लाइनअप

यूएई अंडर-19:
पृथ्वी मधु, मुहम्मद रेयान खान, यायिन राय (कप्तान), सालेह अमीन (विकेटकीपर), नूरुल्लाह अयोबी, अहमद खुदादाद, मुहम्मद बाजिल असिम, युग शर्मा, जैनुल्लाह रहमानी, अली असगर शम्स, उदिश सूरी, अयान मिस्बाह, शालोम डिसूजा, नसीम खान, करण धीमान

भारत अंडर-19:
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उद्धव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल

महत्वपूर्ण जानकारी:
भारत का यह पहला मुकाबला टूर्नामेंट में उनकी तैयारी और रणनीति के लिहाज से अहम है। यूएई की चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन टीम इंडिया की नजर जीत पर ही होगी।

Leave a Reply