
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चुनाव सुधारों के मुद्दे पर गर्म बहस के बीच चल रहा है। मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। बुधवार शाम 5 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सुधारों पर अपनी बात रखेंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी।
किरन रिजिजू ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे उम्मीद थी कि राहुल गांधी कुछ ठोस सुझाव देंगे, लेकिन उन्होंने हम सभी को निराश किया। संसद का समय अमूल्य है और देश उनसे बेहतर भाषण की उम्मीद करता है।”
विपक्ष ने चुनाव सुधारों पर कई सुझाव दिए। राहुल गांधी ने कहा कि सबसे बड़ा राष्ट्र-विरोधी कृत्य वोट चोरी है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में तीन मुख्य सुधारों की मांग की:
- चुनाव से कम से कम एक महीने पहले मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट का प्रकाशन।
- सीसीटीवी फुटेज मिटाने वाला कानून वापस लिया जाए।
- विपक्ष को ईवीएम तक पहुंच मिले और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीश को शामिल किया जाए।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 10 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) इस प्रक्रिया में अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने मृतक बीएलओ के परिवार को 1 करोड़ रुपए की अनुदान राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
लोकसभा में आज शाम अमित शाह का भाषण इस बहस का समापन करेगा और चुनाव सुधारों को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट होगी।