Wednesday, December 10

बार-बार मेडिकल लीव लेने पर शिक्षा मंत्री सख्त, टीचर की खुली कुंडली; SDM को जांच के आदेश

पाली (राजस्थान)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली (आउवा) में मंगलवार को अचानक पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तब हैरान रह गए, जब उन्होंने स्कूल के ड्यूटी रजिस्टर में एक शिक्षक द्वारा बार-बार मेडिकल लीव लिए जाने की जानकारी देखी। लगातार छुट्टियों का सिलसिला देखकर मंत्री ने मौके पर ही कहा—“ऐसी क्या समस्या है कि शिक्षक को बार-बार छुट्टी लेनी पड़ रही है?”

This slideshow requires JavaScript.

SDM और जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त जांच के निर्देश

मंत्री दिलावर ने स्कूल प्रधानाध्यापक से इस पर स्पष्टीकरण मांगा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक हर बार मेडिकल सर्टिफिकेट पेश करता था, जिसके आधार पर छुट्टी स्वीकृत की जाती रही।

इस पर मंत्री ने मामले को गंभीर मानते हुए उपखंड अधिकारी (SDM) और जिला शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी। आदेश में यह स्पष्ट कहा गया है कि—

  • बार-बार मेडिकल सर्टिफिकेट किसने जारी किए?
  • किस बीमारी के आधार पर अवकाश मिला?
  • अवकाश के दौरान शिक्षक ने कहाँ-कहाँ इलाज कराया?

पूरी जांच रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने को कहा गया है।

स्कूलों में सूर्य नमस्कार और राष्ट्रगान को लेकर निर्देश

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सभी स्कूलों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में सूर्य नमस्कार और वंदे मातरम का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए।

इसके साथ ही, उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार छुट्टी से पहले राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हर दिन सुनिश्चित हो। उन्होंने चेतावनी दी—
“इस व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Leave a Reply