Wednesday, December 10

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में महाराजा छत्रसाल और सरदार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण

खजुराहो में मंगलवार को इतिहास और राष्ट्रीय नेतृत्व के महान प्रतीकों को समर्पित एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो कन्वेंशन सेंटर के निकट स्थापित बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल बुंदेला और भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की नवनिर्मित प्रतिमाओं का भव्य अनावरण किया।

कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और अनेक नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतिमाओं के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा छत्रसाल का शौर्य, नेतृत्व और स्वाभिमान देश व प्रदेश के लिए प्रेरक है, वहीं सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि इन महान व्यक्तित्वों की प्रतिमाएं युवाओं को राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का संदेश देंगी तथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।

कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में सांस्कृतिक उत्साह और गौरव की अनुभूति देखी गई।

Leave a Reply