
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन कटक पहुंचते ही वह एक अन्य वजह से सुर्खियों में आ गए। पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक कड़े शब्दों वाला संदेश पोस्ट कर उन पैपराजी और कैमरामैन को चेतावनी दी है, जो उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की प्राइवेसी को नजरअंदाज करते हुए गलत एंगल से फोटो और वीडियो बना रहे थे।
गलत एंगल से शूट किया गया था वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर का है। माहिका शर्मा जब वहां से बाहर निकल रही थीं, तब कुछ कैमरामैन ने ऐसा एंगल तलाशते हुए वीडियो बनाया, जिसे पंड्या ने ‘अभद्र’ बताया। पंड्या का कहना है कि इस तरह का गलत एंगल न सिर्फ एक महिला की प्राइवेसी का उल्लंघन है बल्कि यह अमानवीय भी है।
पंड्या की कड़ी टिप्पणी – “हर एंगल जरूरी नहीं होता”
हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बेहद सख्त लहजे में लिखा—
“पब्लिक लाइफ मैंने चुनी है, लेकिन आज जो हुआ वह हद से ज्यादा था। बांद्रा के एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त माहिका का ऐसा एंगल से वीडियो बनाया गया, जो किसी भी महिला के लिए सही नहीं। हर इंसान का सम्मान जरूरी है। मीडिया मेहनत करती है लेकिन हर एंगल को कैप्चर करना जरूरी नहीं। इस काम में मानवता बनाए रखें।”
पंड्या का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई फैंस उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं।
पहले भी दे चुकी हैं चेतावनी माहिका शर्मा
कुछ दिन पहले माहिका शर्मा ने भी खुद सोशल मीडिया पर उन अफवाहों को लेकर नाराजगी जताई थी, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उनका हार्दिक पंड्या से सगाई हो चुकी है और वह मां बनने वाली हैं। माहिका ने कहा था कि पब्लिक फिगर होना अलग बात है, लेकिन लोगों को किसी की निजी जिंदगी में झांकने का हक नहीं।
टी20 सीरीज से पहले विवाद
हार्दिक पंड्या एशिया कप के दौरान लगी चोट से उबरकर टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में यह विवाद उनके लिए अनचाहा जरूर है, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि अपनी निजी जिंदगी और खासकर माहिका की प्राइवेसी को लेकर वह किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
