
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ आज (9 दिसंबर) कटक के बाराबती स्टेडियम में होने जा रहा है। वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया टी20 में भी लय बनाए रखना चाहेगी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि कटक का मैदान भारतीय टीम के लिए कभी भी ‘फ्रेंडली’ नहीं रहा है।
बाराबती स्टेडियम—भारत के लिए मुश्किल जमीन
बाराबती में अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं और तीनों में भारत उतरा है। इनमें से
- भारत ने सिर्फ 1 मैच जीता
- जबकि 2 मुकाबलों में हार मिली
यह रिकॉर्ड भारतीय फैंस के मन में हल्की चिंता तो जरूर पैदा करता है।
पहला टी20 (2015): भारत की करारी हार
5 अक्टूबर 2015 को इस मैदान पर पहला टी20 खेला गया था।
- भारत 17.2 ओवर में केवल 92 रन पर ऑलआउट
- साउथ अफ्रीका ने 17.1 ओवर में 6 विकेट शेष रहते मैच जीता
यह मुकाबला कटक में भारतीय टीम के संघर्ष की गवाही देता है।
दूसरा टी20 (2017): भारत की सबसे बड़ी जीत
20 दिसंबर 2017 को कटक ने भारत को मुस्कुराने का मौका दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए:
- 180/3 रन बनाए
- केएल राहुल – 61
- एमएस धोनी – नाबाद 39
- मनीष पांडे – नाबाद 32
जवाब में श्रीलंका की टीम 16 ओवर में 87 रन पर ढेर।
- चहल – 4 विकेट
- हार्दिक पंड्या – 3 विकेट
यह बाराबती में भारत की एकमात्र जीत है।
तीसरा टी20 (2022): फिर मिली हार
12 जून 2022 को खेले गए तीसरे टी20 में भी साउथ अफ्रीका हावी रहा।
भारत ने पहले खेलते हुए:
- 148/6 रन बनाए
- श्रेयस अय्यर – 40
- दिनेश कार्तिक – नाबाद 30
जवाब में साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में जीत हासिल की।
- हेनरिक क्लासेन – 46 गेंदों पर 81 रन
- टेंबा बावुमा – 35 रन
क्या इस बार बदलेगा इतिहास?
भारत ने हाल ही में वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को शानदार तरीके से हराया है। टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया बाराबती स्टेडियम में अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारकर सीरीज में विजयी आगाज़ करेगी।
