Tuesday, December 9

लाडकी बहिन योजना पर फड़नवीस ने लगाई फटकार, विधायकों को दी सख्त हिदायत

नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा के विंटर सेशन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपने विधायकों को साफ निर्देश दिए कि वे हर बहस में लाडकी बहिन योजना का जिक्र न करें। यह टिप्पणी तब आई जब कुछ विधायक महिला सुरक्षा और गैर-कानूनी शराब की बिक्री पर चर्चा करते हुए योजना का हवाला दे रहे थे।

अभिमन्यु पवार को फटकार

बीजेपी के भरोसेमंद विधायक अभिमन्यु पवार ने कहा कि “हम लाडकी बहिन, लाडकी बहिन कहते हैं, लेकिन गैर-कानूनी शराब की बिक्री लाडकी बहिन का सबसे बड़ा दुख है।”
सीएम फड़नवीस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और पवार को चेतावनी देते हुए कहा, “हर विषय में लाडकी बहिन का नाम मत लाओ। लाडकी बहनों के खिलाफ मत जाओ, नहीं तो घर बैठना पड़ेगा।”

विपक्ष पर निशाना

फड़नवीस ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि हर मुद्दे को लाडकी बहिन से जोड़ना गलत है। उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ महिलाओं ने इस योजना को स्वीकार किया है और इससे महिलाओं की सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं।

सीएम ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने KYC नहीं कराया है, उनके पैसे केवाईसी के बाद सीधे उनके अकाउंट में जमा होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शक्ति एक्ट की कुछ बातें नए तीन कानूनों में शामिल की गई हैं।

सतारा मामले में जांच का भरोसा

सतारा जिले के फलटण के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 दिनों के भीतर चार्जशीट फाइल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच पारदर्शी तरीके से हो रही है और कोई भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश न करें।

फड़नवीस ने बताया कि जांच में महिला ऑफिसर और फोरेंसिक सबूत शामिल हैं। डॉक्टर कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रही थीं और उनके परिवार को सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।

सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में साफ कर दिया कि लाडकी बहिन योजना बंद नहीं होगी और जारी रहेगी, लेकिन हर बहस में इसका हवाला देना उचित नहीं है।

Leave a Reply