
संभल/मुर्शिदाबाद। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ममता बनर्जी को भारत विरोधी करार देते हुए कहा कि उनका बाबरी मस्जिद निर्माण का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता। रामभद्राचार्य ने कहा कि अब वे ममता बनर्जी को बहन नहीं कह सकते, बल्कि वह गद्दारों की बहन बन चुकी हैं।
ममता पर तीखा निशाना
रामभद्राचार्य ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर कहा:
- “ममता नाम तो हिंदू है, लेकिन वह भारत विरोधी महिला हैं।”
- “खाओगे भारत का और गुण गाओगे पाकिस्तान का।”
- “देश में बाबर के नाम पर कोई मस्जिद निर्माण नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने साफ कहा कि भारत में अब किसी भी स्थान पर आक्रांता के नाम पर मस्जिद नहीं बन सकती। उन्होंने जोर देकर कहा कि मस्जिद बनानी हो तो अब्दुल कलाम के नाम से बनाइए।
विवाद का कारण
यह विवाद हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा के बाद शुरू हुआ। समर्थकों ने शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को नींव रखने के लिए सिर पर ईंट लेकर पैदल मार्च किया और पोस्टर चस्पा किए।
जगद्गुरु का संदेश
रामभद्राचार्य ने कहा:
- “आप पानी भारत का पीते हो, मरोगे भी भारत में और गुण पाकिस्तान के गाते हो।”
- “तीन सौ करोड़ नहीं, यह तीन हजार करोड़ में भी यह सपना पूरा नहीं होगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि अब भारत माता के सम्मान और सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं होगा।
