Tuesday, December 9

“बीपीएस आगाज” में छात्रों ने दिखाया अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा, कला का अद्भुत प्रदर्शन

इंदौर: बॉम्बे पब्लिक स्कूल ने अपने 21वें वार्षिकोत्सव “BPS AAGAAZ” को इंदौर के रविंद्र नाट्यगृह में उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। ‘युग’ थीम पर आधारित इस ऐतिहासिक समारोह में विद्यार्थियों ने जोश, ऊर्जा और उमंग से भरपूर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति एवं समाजसेवी कुँवर रवि चौहान तथा रिलायंस रिटेल के स्टेट हेड राजेश तोमर रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और जीवन मूल्यों को ऊँचा उठाने के लिए प्रेरित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरुण शेखावत एवं श्रीमती अनीता शेखावत ने विद्यार्थियों द्वारा मानवता और नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रस्तुतियों की सराहना की। अतिथियों ने कहा कि बच्चे अपनी नैतिकता, ज्ञान और प्रतिभा के बल पर देश में विशिष्ट पहचान बना सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान BPS समूह के पांचों कैंपस की प्रिंसिपल्स ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सत्र भर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।

समूचा कार्यक्रम BPS ग्रुप के चेयरमैन अनुपम सिंह चौहान और वाइस चेयरमैन अक्षय सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके बाद उपस्थित दर्शकों ने इस भव्य आयोजन की सराहना की।

Leave a Reply