Tuesday, December 9

लव मैरिज पर खंडवा थाने में हंगामा, टीआई पर महिलाओं से मारपीट का आरोप

खंडवा। प्रेम विवाह का मामला मंगलवार को शहर के मोघट रोड थाने में उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब बालिग युवती अपने पति के साथ थाने पहुंची और उसके परिजन भी वहीं आ धमके। मुलाकात के दौरान हुए विवाद ने स्थिति को इतना बिगाड़ दिया कि महिलाओं ने थाना प्रभारी धीरेश धारवाल पर दौड़ा–दौड़ाकर पीटने तक के गंभीर आरोप लगा दिए।

परिवार की महिला रजनी मोहे ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने 4 दिसंबर को अहमदपुर खैगांव निवासी युवक विकास से प्रेम विवाह कर लिया था। घटना से आहत होकर उन्होंने जहर खा लिया था और अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें सूचना मिली कि बेटी थाने में है, तो वह मिलने पहुंचीं, लेकिन टीआई ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया। रजनी का दावा है कि “न्याय मांगने थाने आए थे, लेकिन टीआई ने पाइप की लाठी से महिलाओं को दौड़ा–दौड़ाकर पीटा। हाथ, कमर और पैरों में सूजन तक आ गई।”
महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दौरान बनाए गए वीडियो पुलिस ने मोबाइल छीनकर डिलीट करवा दिए।

टीआई ने आरोप किए खारिज

थाना प्रभारी धीरेश धारवाल ने सभी आरोपों का सख्ती से खंडन किया। उनका कहना है कि युवती बालिग है और वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। परिजन उसे जबरन ले जाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ने सिर्फ रोकने की कार्रवाई की। “किसी को नहीं पीटा गया, केवल हल्की धक्का-मुक्की हुई। इसे मारपीट कहना गलत है,” टीआई ने कहा।

थाने में बढ़ा तनाव, बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे

महिलाओं के आरोपों के बाद उनके रिश्तेदारों और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारियों और समाजजनों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत कराई।

सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई की उम्मीद

परिजनों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग थाने के सीसीटीवी कैमरों में है। उनका दावा है कि फुटेज सामने आने पर पता चल जाएगा कि महिलाओं के साथ क्या व्यवहार हुआ।

स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस ने युवती को उसके पति विकास के साथ उसके गांव भेज दिया और परिजनों को चेतावनी दी कि दोनों बालिग हैं, इसलिए किसी भी तरह का दबाव या मारपीट हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply