Monday, December 8

गौरव खन्ना की जीत से खिसियाईं तान्या मित्तल! BB19 में नीलम नहीं, कल्पू काका को बताया दोस्त – “सब मुझसे जलते थे”

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 की टॉप-4 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने शो से बाहर आते ही अपनी कई बातें साझा कीं, जिसमें उन्होंने गौरव खन्ना की जीत पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी। तान्या ने न केवल अपनी दोस्त नीलम गिरी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भड़ास निकाली, बल्कि शो में हुए अपने अनुभवों पर भी खुलकर बात की।

तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने सबको बोला था कि मैं नीलम से प्यार करती थी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा दुख हुआ। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहती। जब मैं घर में थी, तब सबने मुझसे कहा कि मैं झूठ बोल रही हूं, मुझ पर चिल्लाया गया। नीलम भी एक वक्त पर मुझसे गुस्से में आ गई थी, और मुझसे पूछा था कि क्या मैं सच में झूठ बोल रही हूं?”

इसके अलावा तान्या ने बताया कि घर में उनका एकमात्र सच्चा दोस्त कल्पू काका थे। उन्होंने कहा, “मैंने घर में किसी और से दोस्ती नहीं की। मुझे केवल कल्पू काका का साथ मिला। वह मेरे असली दोस्त थे, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।”

तान्या ने यह भी बताया कि शो के दौरान वह बहुत अकेला महसूस करती थीं, “घर में खुद को बहुत अकेला महसूस किया। 18 में से 17 कंटेस्टेंट मुझसे जलते थे। सबका यही मकसद था कि मेरी बैंड बजानी है। जो बाहर से आते थे, वे सोचते थे कि अब डबल बैंड बजानी है।”

गौरव खन्ना की जीत पर तान्या का रिएक्शन

जब तान्या से गौरव खन्ना की जीत पर सवाल किया गया, तो वह थोड़ी खिसियाई हुईं और कहा, “देखिए, जीके ने अभी क्या किया? मैं खुद को ही देखती रह गई। जीके क्या करेगा? मुझे फर्क नहीं पड़ता। आप सब लोग मेरा इंटरव्यू ले रहे हो, तो मैं भी जीत ही गई। बाकी जीके कुछ करे या न करे, मुझे क्या फर्क पड़ता है। मेरी दुनिया तो मेरे इर्द-गिर्द घूमती है।”

तान्या का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, और कई यूजर्स ने उन्हें “खिसियानी बिल्ली” करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “चेहरे पर इनसिक्योरिटी नजर आ रही है। जल रही है पूरी।”

बिग बॉस के घर में तान्या का यह सफर जितना रोमांचक था, उनकी बातों से यह साफ हो गया कि घर में न केवल वे अकेले थीं, बल्कि कई कंटेस्टेंट्स के साथ उनके रिश्ते भी तनावपूर्ण रहे। अब जबकि शो खत्म हो चुका है, तान्या अपने अनुभवों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट और बेबाक नजर आ रही हैं।

Leave a Reply