
भोपाल/खजुराहो: मध्य प्रदेश में अगले दो दिन तक सरकार का संचालन खजुराहो से होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार और मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ खजुराहो में डेरा डालेंगे, जहां वे विभागों की कार्यप्रगति की विस्तृत समीक्षा करेंगे। इस दौरान पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों और आगामी तीन वर्षों की योजनाओं पर भी मंथन होगा।
सीएम यादव अपने दौरे के दौरान ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में भी शामिल होंगे और 1.26 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में दिसंबर की किस्त ट्रांसफर करेंगे।
आज से विभागीय समीक्षा की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने सोमवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद दिनभर कई अहम विभागों की समीक्षा निर्धारित है, जिनमें शामिल हैं—
- औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME)
- राजस्व
- शहरी विकास एवं आवास
- तकनीकी शिक्षा
- कौशल विकास एवं रोजगार
- जनजातीय कार्य
- अनुसूचित जाति कल्याण
- खनिज संसाधन विभाग
मंगलवार को अहम कैबिनेट बैठक
मंगलवार को खजुराहो में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बड़ी बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है। इसी दिन CCIP बैठक भी होगी।
साथ ही, सीएम मोहन यादव PWD और PHE विभागों के पिछले दो वर्षों के कामकाज की सख्त समीक्षा करेंगे।
लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुंचेगा सीएम
मंगलवार दोपहर को सीएम यादव छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में शामिल होंगे। यहां वे महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे और सहायता राशि की किस्त उनके खातों में जारी करेंगे।
ट्रेन में भजन गाकर रवाना हुए मंत्री
खजुराहो रवाना होते समय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट ने ट्रेन में भजन गाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कौन-कौन मंत्री आज रिव्यू के दायरे में?
- 11:30–12:00 बजे: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा — वाणिज्यिक कर विभाग
- 12:00–12:30 बजे: लखन पटेल — पशुपालन एवं डेयरी विकास
- 12:45–1:30 बजे: कैलाश विजयवर्गीय — नगरीय विकास एवं आवास
शाम के सत्र में
- 4:00–4:45 बजे: विजय शाह एवं नागर सिंह चौहान — जनजातीय कार्य/अनुसूचित जाति विकास
- 4:45–5:30 बजे: चैतन्य काश्यप — MSME विभाग
मंगलवार 9 दिसंबर को
- 12:00–12:45 बजे: राकेश सिंह — लोक निर्माण विभाग (PWD)
- 12:45–1:30 बजे: संपतिया उइके — PHE विभाग
सरकार का यह दो दिवसीय खजुराहो प्रवास मंत्रियों और विभागों के लिए परीक्षा की घड़ी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव विभागीय प्रदर्शन पर सख्त नजर रखे हुए हैं और संकेत साफ हैं—अगले तीन वर्षों की गति अब खजुराहो में तय होगी।
