
जालौन/उरई: यूपी के जालौन में कुठौंद थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत का मामला अब और उलझता जा रहा है। आत्महत्या समझे जा रहे इस केस में नए खुलासों ने जांच की दिशा बदल दी है। जिस महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा को घटना वाली रात इंस्पेक्टर के कमरे से चीखते हुए बाहर निकलते देखा गया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआत से ही उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी।
इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय की तहरीर पर महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस हर ऐंगल से जांच में जुटी है।
9:15 बजे पहुंची, 9:18 पर चीखते हुए भागी – CCTV फुटेज ने बढ़ाए संदेह
5 दिसंबर की रात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार ली थी। गोली सिर के आर-पार निकल गई। पिस्टल उनके पेट पर पड़ी मिली।
CCTV में दिखा कि रात 9:15 बजे मीनाक्षी उनके सरकारी आवास पहुंची और 9:18 बजे गोली चलने की बात कहते हुए घबराई हुई बाहर भागी।
2024 से बढ़ी नजदीकियां, ट्रांसफर के बावजूद बना रहा संपर्क
सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी शर्मा और इंस्पेक्टर अरुण राय 2024 से संपर्क में थे।
- कोंच में तैनाती के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं
- इंस्पेक्टर का ट्रांसफर उरई और फिर कुठौंद हुआ
- इसके बाद भी मीनाक्षी उनसे मिलने जाती रहीं
- दोनों के बीच संबंधों को लेकर थाने में चर्चाएं भी होती थीं
ब्लैकमेलिंग का दबाव बना मौत की वजह?
जांच में यह बात सामने आ रही है कि महिला कॉन्स्टेबल इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल कर रही थी।
- कुछ आपत्तिजनक वीडियो होने का दावा
- 25 लाख रुपये की डिमांड
- हाल ही में 3 लाख रुपये का हार खरीदने की जानकारी
- सुसाइड से कुछ समय पहले दोनों के बीच फोन पर बहस हुई
पुलिस पूछताछ में मीनाक्षी कई सवालों का जवाब नहीं दे सकी। अधिकारियों का मानना है कि ब्लैकमेलिंग के दबाव में इंस्पेक्टर ने यह कदम उठाया।
आईफोन समेत 3 फोन बरामद, सभी डेटा की जांच
कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा का रहन-सहन बाकी पुलिसकर्मियों से अलग बताया जा रहा है।
पुलिस ने उसके पास से
- आईफोन समेत तीन मोबाइल फोन
- कई संदिग्ध चैट और कॉल रिकॉर्ड
बरामद किए हैं।
सभी फोन की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
पहले भी विवादों में रही मीनाक्षी
मेरठ निवासी मीनाक्षी शर्मा 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थीं।
- पहली पोस्टिंग पीलीभीत में
- यहां एक सिपाही पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद उनका ट्रांसफर जालौन किया गया
- सहकर्मियों से दूरी, अलग तरह की जीवनशैली और बार-बार किसी न किसी विवाद में आने की बातें सामने आ रही हैं
जांच कई दिशाओं में आगे बढ़ रही
जालौन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SIT भी गठित कर दी है।
- हत्या या आत्महत्या – दोनों पहलुओं की जांच
- आर्थिक लेनदेन, डिजिटल साक्ष्य और कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे
- मीनाक्षी को रिमांड पर लेकर पुलिस और पूछताछ करेगी
