पढ़ाई की दीवानगी पर हाईकोर्ट भी हुआ प्रभावित — IAS बनने के लिए घर से भागी नाबालिग को मिलेगा प्रशासनिक सहारा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी प्रेरक कहानी सामने आई है जिसने न सिर्फ अदालत को बल्कि समाज को भी झकझोर दिया है। सिर्फ साढ़े 17 साल की एक युवती, जिसने IAS अधिकारी बनने का सपना देखा, अपने घर में पढ़ाई के माहौल और पिता के शादी के दबाव के कारण घर छोड़कर इंदौर चली गई।अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस बहादुर लड़की के सपनों को पंख देने का फैसला किया है। अदालत ने कहा है कि अगर घर में पढ़ाई का माहौल नहीं मिलता, तो प्रशासन उसकी पढ़ाई और रहने की व्यवस्था करेगा।
🩵 पिता के विरोध के बीच साढ़े 17 साल की उम्र में लिया साहसिक फैसला
यह मामला भोपाल के बजरिया इलाके का है। युवती ने आरोप लगाया कि उसके पिता न तो उसे आगे पढ़ने दे रहे थे और न ही नौकरी करने की इजाजत। उल्टा उस पर कम उम्र में शादी का दबाव डाला जा रहा था।पढ़ाई और करियर को लेकर गंभीर युवती ने जनवरी 2025 में घर छोड़ दिया और इंदौर पहुंच ग...









