Wednesday, January 21

एमपी में गूगल करेगा डेटा सेंटर और आईटी सेक्टर में बड़ा निवेश, दावोस में दिया भरोसा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

भोपाल, 21 जनवरी: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (दावोस) में मध्य प्रदेश की प्रतिनिधिमंडलीय टीम ने गूगल के एशिया पैसिफिक प्रेसिडेंट संजय गुप्ता के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान गूगल ने राज्य में आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर में निवेश की रुचि दिखाई।

 

बैठक में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आईटी और डेटा सेंटर परियोजनाओं के लिए पर्याप्त एवं सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हरित ऊर्जा आधारित नीति, अनुकूल नीतिगत ढांचा और वैश्विक कंपनियों के लिए सहयोगी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया।

 

संजय गुप्ता ने मध्य प्रदेश को एक उभरते तकनीकी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए आईटी अवसंरचना, डिजिटल नवाचार और कौशल विकास के माध्यम से सहयोग देने की सहमति व्यक्त की।

 

इसके अलावा, बैठक में गूगल ने जेमिनी एआई के माध्यम से कृषि और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और डिजिटल समाधान लागू करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

 

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के विभिन्न सत्रों में निवेश के कई प्रस्ताव आए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस दौरान एमपी की निवेश संभावनाओं और नीतियों को लेकर सेशन में अपनी बात रखेंगे।

 

 

Leave a Reply