
भोपाल: देश के 12 राज्यों में अपराध की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर राजू ईरानी उर्फ रहमान डकैत को भोपाल की विशेष अदालत ने सिर्फ 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी। सूरत क्राइम ब्रांच से ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल लाए गए राजू ने कोर्ट परिसर में अपने जल्द छूटने का दावा पहले ही कर रखा था, जो मंगलवार को हकीकत में बदल गया।
विशेष न्यायाधीश पल्लवी द्विवेदी की कोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते का हवाला देते हुए जमानत मंजूर की। सूरत क्राइम ब्रांच से भोपाल लाए जाने के बाद राजू को सात दिन पुलिस हिरासत में रखा गया और रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेजा गया था। इसके बाद बचाव पक्ष ने जमानत के लिए आवेदन किया था।
राजू ईरानी की खासियत रही है कि वह लंबे समय से कानून से खेलता रहा है और अपने गैंग के सदस्यों को कानूनी मदद दिलवाता रहा है। उसके खिलाफ लूट, चोरी-ठगी का माल खरीदने और कई गंभीर मामले दर्ज हैं, बावजूद इसके उसे सिर्फ 15 हजार के बॉन्ड पर जमानत मिल गई।
राजू ने कोर्ट परिसर से बाहर निकलते समय अपने जल्द छूटने का दावा किया था और नौ दिन में यह दावा सच हो गया। भोपाल पुलिस इस मामले में सतर्क नजर बनाए हुए है।