SIR में 57% डिजिटाइजेशन के साथ देश में शीर्ष पर एमपी, लेकिन चार बीएलओ की मौतों ने बढ़ाई चिंता
भोपाल, 24 नवंबर 2025मध्य प्रदेश ने चुनावी मतदाता सूची के डिजिटलीकरण में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत राज्य में अब तक 57.05% डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, जिसके साथ एमपी उन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चौथे स्थान पर है जहां यह अभियान चल रहा है। पांच करोड़ से अधिक मतदाताओं वाले बड़े राज्यों में प्रदेश केवल राजस्थान से पीछे है, यानी प्रभावी रूप से दूसरे स्थान पर है।
काम के बीच चार बीएलओ की मौत से उठे सवाल
इस उपलब्धि के बीच ड्यूटी पर तैनात चार बूथ-लेवल ऑफिसर्स (BLOs) की मौत ने चिंता बढ़ा दी है।
11 नवंबर से अब तक हुई इन मौतों में सभी सरकारी स्कूल शिक्षक थे।
परिजनों का आरोप है कि काम का दबाव, लंबी ड्यूटी और समयसीमा को लेकर तनाव उनकी मौतों की वजह बना।
दतिया, दमोह, रायसेन और अलीराजपुर जिलों में ये घटनाएं सामने आईं।
अधिकारियो...









