
भोपाल: राजधानी भोपाल में हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। नगर निगम के 30 वर्षीय ड्राइवर सुल्तान खान ने लगातार ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर मंगलवार को जहर खा लिया। इलाज के दौरान बुधवार रात को उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई सलमान ने आरोप लगाया कि एक युवती ने सुल्तान को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब 8 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी युवती और एक फर्जी टीआई (थाना प्रभारी) उसे रेप केस में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देते रहे।
जांच में सुल्तान के मोबाइल से पुख्ता सबूत मिले हैं। मोबाइल में युवती के 161 मिस्ड कॉल रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा आरोपी नंबरों को सुल्तान ने ‘माई वाइफ’ और ‘अंकल टीआई’ जैसे नामों से सेव कर रखा था। कॉल और चैट रिकॉर्डिंग से पता चला कि आरोपियों ने उसे लगातार गालियां और जान से मारने की धमकियां दीं।
मौत से पहले सुल्तान ने अपने भाई को पूरी कहानी बताई और कहा कि उसने आरोपियों को लाखों रुपए दे दिए, लेकिन उनका लालच खत्म नहीं हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल साक्ष्यों के आधार पर युवती और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। मर्ग कायम कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।