स्मृति मंधाना 10,000 इंटरनेशनल रन के करीब, मिताली राज के बाद बनेंगी भारत की दूसरी क्रिकेटर
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इतिहास रचने जा रही हैं। मंधाना को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने के लिए केवल 28 रन की जरूरत है। यह रिकॉर्ड वे आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में पूरा कर सकती हैं।
भारत के लिए 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने का कारनामा अब तक केवल मिताली राज ही कर पाईं हैं। मिताली के नाम पर 333 इंटरनेशनल मैच में कुल 10,868 रन दर्ज हैं। ओवरऑल इंटरनेशनल स्तर पर अब तक केवल तीन महिला क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की है। स्मृति मंधाना यह रिकॉर्ड हासिल करती हैं तो वे चौथी महिला क्रिकेटर और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी।
पहले दो मैचों में नहीं दिखी जादुई बल्लेबाजी
स्मृति मंधाना अपनी शादी से जुड़े विवादों के बाद इस सीरीज में मैदान पर उतरी ह...









