Thursday, December 25

‘आखिरी बार सचिन थे’: वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में न लेने पर भड़के शशि थरूर

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा 14 साल के धुरंधर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की हो रही है। घरेलू से लेकर इंटरनेशनल मोर्चे तक खुद को साबित कर चुके वैभव की बल्लेबाजी के फैन अब सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं। लेकिन सवाल यह है कि टीम इंडिया में उन्हें कब मौका मिलेगा?

 

वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन फिर से कमाल कर दिखाया। उन्होंने बिहार के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों में 190 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें कई रिकॉर्ड टूट गए। इस प्रदर्शन के बाद वैभव के फैन क्लब में कांग्रेस सांसद और क्रिकेट प्रेमी शशि थरूर भी शामिल हो गए।

 

थरूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पिछली बार जब किसी 14 साल के खिलाड़ी ने क्रिकेट में ऐसी जबरदस्त प्रतिभा दिखाई थी, तो वे सचिन तेंदुलकर थे। आप किसका इंतजार कर रहे हैं? भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी!” थरूर ने इस पोस्ट में बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और खुद सचिन तेंदुलकर को भी टैग किया।

 

वैभव के रिकॉर्ड और उपलब्धियां:

 

विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंद में शतक, 54 गेंद में 150 रन, बिहार ने 6 विकेट पर 574 रन बनाकर लिस्ट-ए में भारत का नया रिकॉर्ड बनाया।

आईपीएल 2025 में 35 गेंद में शतक ठोककर दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 61 गेंद में शतक, सबसे कम उम्र में शतकधारी बने।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में यूएई के खिलाफ 32 गेंद में शतक, चौथे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज।

अंडर-19 एशिया कप में 95 गेंद में 171 रन, भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ भी शानदार शतक।

 

वैभव सूर्यवंशी की यह जबरदस्त लय और रिकॉर्ड उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने का दबाव लगातार बढ़ा रही है। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि अगर वैभव को अभी मौका नहीं मिला, तो भारतीय क्रिकेट का इतिहास एक चमकते सितारे को खो देगा।

 

 

Leave a Reply