Thursday, December 4

काम का प्रेशर भारी पड़ा: शराब के नशे में धुत बीएलओ कलेक्टर के पास पहुंचा, ADM और SDM से भी लगाई गुहार

छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार देर शाम नज़ारा देखने लायक था, जब माल्हनवाड़ा क्षेत्र का एक सहायक बीएलओ शराब के नशे में धुत होकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गया। हाथ में गणना पत्रक लिए बीएलओ बार-बार कह रहा था कि काम का दबाव बहुत अधिक है और सीनियर बीएलओ उसके साथ अभद्र व्यवहार करती हैं।

बीएलओ का कहना था कि वह सभी गणना पत्रक कलेक्टर को लौटाने आया है, लेकिन नशे की हालत में उसके व्यवहार को देखकर प्रशासन ने उसे परिसर से बाहर कर दिया। इसके बाद भी वह परिसर के ग्राउंड में काफी देर तक बड़बड़ाता रहा।

जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बीएलओ एसडीएम कार्यालय गया और फिर एडीएम कार्यालय पहुंचा, लेकिन हर जगह उसकी हरकतों को देखकर पुलिसकर्मियों ने उसे बाहर किया।

इस समय जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। प्रशासन के अनुसार, अब तक 91 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है और 12 लाख 26 हजार से अधिक गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।

छिंदवाड़ा जिला पुनरीक्षण अभियान में प्रदेश में 16वें नंबर पर चल रहा है। ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के मतदाता सहायता केंद्र भी लोगों को फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं, ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा हो सके।

Leave a Reply