Thursday, December 4

बिहार विधानसभा में विपक्ष ने महिला रोजगार योजना का हिसाब मांगा, सरकार को दिया फरवरी तक का समय

पटना, 4 दिसंबर 2025 (आशुतोष कुमार पांडेय):
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महिला रोजगार योजना में वितरित 10 हजार रुपये के उपयोग का विवरण मांगा। बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने सदन में कहा कि फरवरी के बजट सत्र तक मुख्यमंत्री को यह बताना होगा कि इस योजना से कितनी महिलाओं को सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती मिली।

विधायक ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए यह पहल महत्वपूर्ण है, लेकिन जनता और सदन के सदस्यों को यह जानना आवश्यक है कि दिए गए पैसे का वास्तविक उपयोग कैसे हुआ।

इस अवसर पर उन्होंने वोटर लिस्ट में 47 लाख नाम हटाए जाने और चुनाव के अनुभव को लेकर भी सवाल उठाए। सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुपस्थित रहे, जिसके कारण कुमार सर्वजीत को 12 मिनट तक अपनी बात रखने का अवसर मिला।

विधायक ने कहा कि बिहार की महिलाओं को दिया गया 10 हजार रुपये का लाभ स्पष्ट रूप से सामने आना चाहिए और इसे सदन के समक्ष पेश किया जाना जरूरी है।

Leave a Reply