Tuesday, December 2

मंत्री संजय निषाद के बयान पर बवाल, करणी सेना नेता ने जीभ काटने पर 5.51 लाख इनाम का एलान

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के विवादित बयान ने पूरे बलिया जिले में माहौल गर्मा दिया है। बांसडीह में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंत्री ने बलियावासियों को “अंग्रेजों का दलाल” कहा था, जिसके बाद जिले भर में रोष व्याप्त है और कई संगठन सड़कों पर उतर आए हैं।

इस विवाद को और भड़काते हुए श्री करणी सेना के बलिया जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर मंत्री संजय निषाद की ‘जीभ काटकर लाने’ वाले व्यक्ति को 5.51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने वाले के खिलाफ दर्ज होने वाले मुकदमे की लड़ाई संगठन मुफ्त में लड़ेगा।

वायरल वीडियो में कमलेश सिंह मंत्री को चेतावनी देते हुए कहते हैं, “कान खोलकर सुन लो संजय निषाद! अगर तुम मुझसे मिल गए तो राख लगाकर तुम्हारी जुबान खींच लूँगा। नहीं खींच पाया तो बलिया के नौजवानों से कहता हूँ—उसकी जीभ काटकर लाओ, मैं हर नागरिक की ओर से 5.51 लाख रुपये दूँगा।”

करणी सेना नेता ने मंत्री पर निषाद समाज को गुमराह करने, विधानसभा टिकट बेचने और निजी राजनीतिक लाभ के लिए समाज का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बलिया की धरती को ‘दलाल’ कहना ऐतिहासिक योगदान का अपमान है।

कमलेश सिंह ने कहा, “1942 की क्रांति में बलिया ने देश को आज़ादी का पहला स्वाद चखाया था। मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की धरती को कोई दलाल नहीं कह सकता। सबसे बड़ा दलाल वही है जो अपने समाज और वंश को बेचकर राजनीति करता है।”

मंत्री के बयान के विरोध में जिले के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने मंत्री से बिना शर्त माफी माँगने की मांग करते हुए जल्द आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply