
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में उद्योग जगत के
दिग्गज, नीति निर्माता, निवेशक और विशेषज्ञ मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश और आर्थिक विकास की
संभावनाओं पर मंथन करने के लिए एक मंच पर जुटेंगे। राज्य सरकार द्वारा निवेशकों के लिए विभिन्न
क्षेत्रों में नए अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, नवकरणीय ऊर्जा,
हेल्थ केयर, खाद्य प्र-संस्करण, स्टार्ट-अप्स, वित्तीय सेवाओं और पर्यटन आदि क्षेत्रों में व्यापक संभावनाएं
हैं। समिट में मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने और संभावनाओं और अवसरों का लाभ
उठाने के लिये विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के दिग्गज उद्योगपति अपने अनुभव, विचार और रणनीतियां
साझा करेंगे।
औद्योगिक नीति एवं शासन स्तर पर प्रयास
समिट में वस्त्र मंत्रालय की सचिव श्रीमती नीलम शमी राव, फार्मा विभाग के सचिव श्री अमित
अग्रवाल, खाद्य प्र-संस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव श्री डी. वी. गनवीर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, खनिज विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव
आदि अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इनके साथ ही जीएसआई के अपर महानिदेशक श्री धीरज कुमार,
राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान के निदेशक श्री हितेश वैद्य और अन्य विशेषज्ञ भी मध्यप्रदेश में
उद्योगों के विस्तार और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग
मध्यप्रदेश टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। राज्य की अनुकूल
औद्योगिक नीति के कारण कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश को प्राथमिकता दे रही हैं। समिट में टीडब्ल्यूई
ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री इंगो सोलर, एईपीसी के महासचिव श्री मिथिलेश्वर ठाकुर,
आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के चेयरमैन श्री रिजू झुनझुनवाला, सेखानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक श्री
रीनिश सेखानी और प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री श्रेयस्कर चौधरी टेक्सटाइल क्षेत्र में
निवेश और विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
हेल्थ केयर और फार्मा सेक्टर
मध्यप्रदेश फार्मा और हेल्थ केयर क्षेत्र में सहजना एंड मेडिकल टेक्नोलॉजीज के उपाध्यक्ष श्री
राजीव छिब्बर, इन्वॉल्यूशन हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक श्री गौरव अग्रवाल, बायो-मेरियू इंडिया के प्रमुख
श्री बिवाश चक्रवर्ती, सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्लोबल हेड ऑपरेशंस श्री राहुल अवस्थी
और आईपीसीए लेबोरेट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री अजीत कुमार जैन विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा
करेंगे।
नवकरणीय ऊर्जा और ग्रीन टेक्नोलॉजी
ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य
बन रहा है। टाटा पॉवर के श्री दीपेश नंदा, ओ-2 पॉवर के श्री पराग शर्मा, अवाडा एनर्जी के श्री विनीत
मित्तल, रिन्यू पॉवर के श्री सुमंत सिन्हा, जिंदल के श्री अमित मित्तल, वारी एनर्जी के श्री पंकज दोशी,
ग्रीनको के श्री अनिल कुमार चेलमुनशेट्टी और एसईसीआई के चेयरमैन श्री रामेश्वर गुप्ता जैसे प्रमुख
निवेशक राज्य में नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नए अवसरों पर चर्चा करेंगे।
कृषि और खाद्य प्र-संस्करण
कृषि और खाद्य प्र-संस्करण उद्योग क्षेत्र में आईटीसी एग्री बिजनेस डिवीजन के श्री गणेश के.
सुंदररमन, पेप्सिको इंडिया के श्री अनुकूल जोश, ग्रीन ग्रेन के श्री प्रतीक शर्मा और आईएफसी वर्ल्ड बैंक के
श्री विजयसैकर कलवकोंडा निवेश और विकास की संभावनाओं पर विचार करेंगे।
स्टार्ट-अप्स और नवाचार
स्टार्ट-अप्स और इनोवेशन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इनोगुरु के संस्थापक
एवं सीईओ श्री वैदंत जैन, स्टार्ट-अप मिडिल ईस्ट के संस्थापक एवं सीईओ श्री सिबी सुधाकरण, दुबई
स्थित सैव की संस्थापक श्रीमती पूर्वी मुनोत, एम-कैफीन एवं हाइफेन के सह-संस्थापक श्री तरुण शर्मा
और स्किल्स के चांसलर श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी जैसे युवा उद्यमी और निवेशक इस क्षेत्र में नए अवसरों
पर मंथन करेंगे।
वित्त एवं निवेश
मध्यप्रदेश की निवेश-अनुकूल नीतियों और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के कारण वित्तीय क्षेत्र
में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। बीम्स फिनटेक के संस्थापक श्री अनुज गोलेचा, एक्वानिमिटी मैनेजमेंट
सर्विसेज एलएलपी के प्रबंध भागीदार श्री राजेश सहगल, आईटीआई ग्रोथ फंड के जनरल पार्टनर श्री मोहित
गुलाटी, यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स के प्रबंध भागीदार श्री भास्कर मजूमदार और डन एंड ब्रैड स्ट्रीट इंडिया के
प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री अविनाश गुप्ता राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
पर्यटन , हॉस्पिटैलिटी
मध्यप्रदेश का पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। इस क्षेत्र में
ताज होटल्स, रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस के सीईओ श्री पुनीत चटवाल, वंडरला हॉलीडेज लिमिटेड के अध्यक्ष श्री
शिवदास एम और एडवेंचर टूरिज्म क्षेत्र के विशेषज्ञ श्री अजीत बजाज शामिल हैं। बिग बॉस के वॉयस
आर्टिस्ट श्री विजय विक्रम सिंह भी समिट में विशेष प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ.
यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है। निवेश-अनुकूल नीतियां,
मजबूत बुनियादी ढांचा और नई औद्योगिक नीति इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहे हैं। जीआईएस
2025 में विभिन्न सेक्टर्स के उद्योगपतियों, विशेषज्ञों और निवेशकों की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है
कि मध्यप्रदेश अब केवल एक औद्योगिक प्रदेश नहीं, बल्कि वैश्विक निवेश का केंद्र बनता जा रहा है।