Saturday, January 31

उपासना सिंह ने उठाया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के शोषण पर सवाल कहा— ग्लैमर के पीछे छिपा है संघर्ष, कई कलाकारों के पास घर चलाने तक के पैसे नहीं

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पिंकी बुआ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कड़वे सच पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि बाहर से चमक-दमक और ग्लैमर से भरी दिखने वाली यह इंडस्ट्री अंदर से कई कलाकारों के लिए संघर्ष और शोषण का केंद्र बनी हुई है।

 

समाचार एजेंसी IANS को दिए एक विशेष साक्षात्कार में उपासना सिंह ने बताया कि आम लोगों को लगता है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकार ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं, लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा,

“लोग फिल्म इंडस्ट्री का काला सच नहीं देख पाते। यहां बहुत से कलाकार ऐसे हैं, जो बेहद मुश्किल हालात में जीवन यापन कर रहे हैं।”

 

CINTAA की महासचिव बनने के बाद सामने आई सच्चाई

 

उपासना सिंह ने बताया कि जब वह CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) की महासचिव बनीं, तब कई कलाकार अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आने लगे। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ कलाकार साल में मुश्किल से 1,200 रुपये तक ही कमा पाते हैं, जबकि कई लोगों को पूरे साल में केवल चार-पांच दिन ही काम मिल पाता है।

 

उन्होंने बताया कि एक दिन के 5,000 रुपये मिलने पर भी कलाकारों की रकम से 25 प्रतिशत तक कटौती कर ली जाती है। इसके अलावा को-ऑर्डिनेटर का कमीशन अलग से काटा जाता है। इतना ही नहीं, मेहनत की कमाई भी कलाकारों को 90 से 120 दिनों के बाद मिलती है।

 

मुंबई जैसे शहर में गुजारा करना मुश्किल

 

उपासना सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा,

“जरा सोचिए, मुंबई जैसे महंगे शहर में, जहां किराया, बच्चों की स्कूल फीस और रोजमर्रा के खर्चे आसमान छूते हैं, वहां आखिर कलाकारों के हाथ में बचता ही कितना है?”

 

उन्होंने यह भी बताया कि कई कलाकारों के पास इलाज तक के पैसे नहीं होते। आर्थिक तंगी के कारण वे अपनी सेहत का भी ध्यान नहीं रख पाते और डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं।

 

कलाकारों की हालत देखकर हुआ दुख

 

उपासना सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं क्योंकि उन्हें करियर में अच्छे मौके मिले और लीड रोल्स करने का अवसर मिला। लेकिन जब उन्होंने इंडस्ट्री में काम कर रहे अन्य कलाकारों की हालत देखी, तो उन्हें गहरा दुख हुआ।

उन्होंने कहा कि CINTAA के माध्यम से वे लगातार जरूरतमंद कलाकारों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं।

 

चार दशकों का लंबा करियर

 

उल्लेखनीय है कि उपासना सिंह पिछले लगभग चार दशकों से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने ‘जुड़वा’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं टेलीविजन पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनके किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

 

उपासना सिंह की यह टिप्पणी एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 

 

Leave a Reply