Saturday, January 31

टी20 विश्व कप 2026: भारत को चैंपियन बनाने वाले कोच के मार्गदर्शन में उतरेगी UAE टीम, मोहम्मद वसीम कप्तान

नई दिल्ली: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम की कप्तानी मोहम्मद वसीम के हाथों में होगी।

This slideshow requires JavaScript.

ओमान में हुए क्वालीफायर मुकाबले में जापान को हराकर विश्व कप का टिकट हासिल करने वाली UAE टीम इस बार बड़े उलटफेर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

 

दिग्गज कोचिंग स्टाफ के साथ नई उम्मीदें

UAE ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए कोचिंग विभाग में भारी निवेश किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सफल कोच लालचंद राजपूत टीम के मुख्य कोच होंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज यासिर अराफात के हाथों में होगी, जबकि फील्डिंग कोच के रूप में जिम्बाब्वे के स्टेनली चियोजा टीम को मजबूती देंगे।

UAE को ग्रुप-D में रखा गया है, जिसे ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ कहा जा सकता है। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और कनाडा जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं।

वार्म-अप मैच: टूर्नामेंट के मुख्य मैचों से पहले UAE टीम 6 फरवरी को चेन्नई में इटली के खिलाफ तैयारी पूरी करेगी।

 

UAE का मैच शेड्यूल (ग्रुप-D)

मैच तारीख स्थान
बनाम न्यूजीलैंड 10 फरवरी चेन्नई
बनाम कनाडा 13 फरवरी दिल्ली
बनाम अफगानिस्तान 16 फरवरी दिल्ली
बनाम दक्षिण अफ्रीका 18 फरवरी दिल्ली

 

तैयारियों का दौर और मौजूदा फॉर्म

मोहम्मद वसीम की अगुवाई वाली UAE टीम फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है। पहले मैच में टीम को 57 रनों की हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि 31 जनवरी को होने वाले दूसरे मैच में खिलाड़ी वापसी करेंगे।

यह UAE का तीसरा टी20 विश्व कप होगा। टीम ने 2012 और 2014 में भी टी20 विश्व कप खेला था, जो उनके बढ़ते क्रिकेट स्तर का प्रमाण है।

 

UAE की 15 सदस्यीय टीम

कप्तान: मोहम्मद वसीम
खिलाड़ी: अलीशान शराफू, आर्यन शर्मा, ध्रुव पराशर, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मयंक कुमार, मोहम्मद अरफात, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद ज़ोहेब, रोहित खान, सोहैब खान, सिमरनजीत सिंह

 

Leave a Reply