
मंदसौर: सोशल मीडिया पर किसी को बदनाम करना कितना आसान हो गया है, इसका भयानक उदाहरण मंदसौर के दलौदा क्षेत्र में देखने को मिला। यहां एक सिरफिरे युवक ने एक युवती को प्रताड़ित करते हुए उसके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे मानसिक रूप से परेशान किया। इस कारण अब तक युवती के चार शादी के रिश्ते टूट चुके थे।
शादी तय होते ही शुरू होता था खेल:
पीड़िता (बदला हुआ नाम पिंकी) के परिवार वाले शादी के लिए रिश्ते देख रहे थे। जैसे ही कहीं रिश्ता आगे बढ़ता, वैसे ही इंस्टाग्राम पर बनी फर्जी आईडी सक्रिय हो जाती। आरोपी संदीप पाटीदार इस आईडी के जरिए युवती के होने वाले ससुराल वालों और परिचितों तक आपत्तिजनक बातें पहुंचाता और रिश्ता तुड़वा देता था। लगातार चार बार ऐसा होने से पीड़िता डिप्रेशन में चली गई।
मोबाइल बना सबसे बड़ा सबूत:
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। दलौदा पुलिस की साइबर टीम ने तकनीकी जांच के बाद संदीप पाटीदार को पकड़ लिया। आरोपी दलौदा रेल का रहने वाला था और वह लंबे समय से युवती पर नजर रखे हुए था। उसके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ, जिससे फर्जी आईडी ऑपरेट की जा रही थी।
आरोपी पर दर्ज मामले की धाराएं:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 396(बी) और आईटी एक्ट की धारा 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी का मकसद सिर्फ युवती को मानसिक तौर पर परेशान करना और उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाना था।
पुलिस ने जारी किया चेतावनी संदेश:
जानकारों का कहना है कि आजकल फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों को परेशान करना आम हो गया है। यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन उत्पीड़न कर रहा है, तो तुरंत स्क्रीनशॉट लें और पुलिस को सूचना दें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी सेटिंग्स का इस्तेमाल करें ताकि अनजान लोग आपकी निजी जानकारी तक न पहुँच सकें।
यह कार्रवाई एसपी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर दलौदा थाना प्रभारी शुभम व्यास और उनकी टीम ने की। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या उसने किसी और को भी इसी तरह अपना शिकार बनाया है।