
ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के हालिया बयान को लेकर देशभर में चर्चा तेज है। राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक इस बयान पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में 90 के दशक के चर्चित अभिनेता मुकेश ऋषि ने भी रहमान के बयान पर अपनी बेबाक राय रखी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब किसी कलाकार को जिंदगी में बहुत कुछ मिल चुका हो, तो उसे शिकायत करने से बचना चाहिए।
न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में मुकेश ऋषि ने कहा,
“रहमान साहब यह नहीं सोच सकते कि हम सब बाहर हो गए हैं। उन्हें यह भी देखना चाहिए कि पिछले कुछ सालों में कितने नए और टैलेंटेड लोग इंडस्ट्री में आए हैं। हर किसी का समय बदलता है। हो सकता है कोई आपको टैलेंटेड न लगे, लेकिन ऊपर वाला उसे आगे बढ़ा रहा हो। नियम सबके लिए एक जैसे होते हैं।”
बदलाव को स्वीकार करना जरूरी
मुकेश ऋषि ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में बदलाव सभी के लिए समान है—चाहे वह अभिनेता हो, संगीतकार हो या कोई और कलाकार।
उन्होंने कहा,
“मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे काम क्यों नहीं मिल रहा या फिल्में कम क्यों हो रही हैं। पहले जो हीरो थे, आज वे विलेन के रोल कर रहे हैं, जो कभी हम करते थे। बदलाव को स्वीकार करना ही समझदारी है।”
‘शिकायत की जगह शुक्रिया अदा करें’
मुकेश ऋषि ने ए.आर. रहमान के लंबे और सफल करियर की ओर इशारा करते हुए कहा,
“रहमान साहब ने 20-25 साल तक इंडस्ट्री पर राज किया है। हमने उनके गाने गुनगुनाए हैं, आज भी उनके गाने हिट होते हैं। जब ऊपर वाले ने इतना दिया है, तो अब शिकायत नहीं करनी चाहिए। बहुत कुछ मिल चुका है।”
ए.आर. रहमान का शानदार करियर
गौरतलब है कि ए.आर. रहमान भारतीय सिनेमा के सबसे सफल संगीतकारों में गिने जाते हैं। उनके नाम ऑस्कर, ग्रैमी, बाफ्टा समेत कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज हैं। फिल्मों के अलावा उन्होंने एल्बम, लाइव कॉन्सर्ट और चैरिटी प्रोजेक्ट्स के जरिए भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
मुकेश ऋषि की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कई लोग इसे इंडस्ट्री के बदलते दौर पर एक सधा हुआ और यथार्थवादी नजरिया मान रहे हैं।