Saturday, January 24

नई दुल्हन पर छींटाकशी करने वाला मनचला बना सड़क पर मुर्गा, महिला ने सिखाया काला सबक

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में नवविवाहिता दुल्हन पर छींटाकशी और पीछा करने वाला मनचला उस वक्त ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हो गया, जब परिवार की एक महिला ने शेरनी की तरह सामने आकर उसे सबक सिखाया। बीच सड़क पर गुस्सैल महिला ने आरोपी को मुर्गा बनाया और चप्पलों से धुनाई कर उसकी सारी हिम्मत तोड़ दी।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार, बीती शाम करीब 5 बजे एक नवविवाहित जोड़ा परिजनों के साथ कार से जा रहा था। इसी दौरान एक युवक बाइक से लगातार कार का पीछा करने लगा और दुल्हन की ओर अश्लील इशारे व अभद्र टिप्पणियां करने लगा।

जब युवक की बदतमीजी हद पार कर गई, तो कार में सवार महिला ने तुरंत गाड़ी रोककर नीचे उतरकर आरोपी का कॉलर पकड़ लिया। भीड़ के सामने महिला ने आरोपी को मुर्गा बनाकर उसकी सजा शुरू कर दी। मनचला सरेआम कान पकड़कर माफी मांगता रहा और अपनी गलती स्वीकार करने पर मजबूर हुआ।

भीड़ बनी गवाह, महिला का साहस सराहनीय:
यह पूरी घटना शिकारपुरा थाने के पास हुई, जहां मौके पर मौजूद लोग महिला के साहस को देखकर मनचले के खिलाफ एकजुट हो गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे मंजनुओं को यही सबक सिखाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी किसी महिला या परिवार की ओर आंख उठाने की हिम्मत न करे।

सोशल मीडिया पर वायरल:
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply