Wednesday, January 21

जीतू पटवारी का एमपी सरकार पर हमला: ‘चूहा खाने के बाद अजगर’ जैसी भाजपा, 13 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप

 

This slideshow requires JavaScript.

खरगोन: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खरगोन दौरे के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण छोटे-छोटे नेताओं का भी पेट बड़ा हो गया है, जबकि आम कार्यकर्ता हाशिए पर है। जीतू पटवारी ने भाजपा की स्थिति की तुलना ‘चूहा खाने के बाद पड़े अजगर’ से की।

 

पटवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की कमाई लूट रही है और सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। उन्होंने विजय शाह मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बावजूद न तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई और न ही मंत्री पद से हटाया गया।

 

13 मंत्रियों पर आरोप

पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा के 13 मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे हुए हैं, लेकिन पार्टी निष्क्रिय बैठी है। उन्होंने टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना से जुड़े कथित घोटाले और योजनाओं में 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप भी लगाया।

 

किसानों के साथ अन्याय

भीकनगांव में आयोजित किसान न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2021 में पूरी होने वाली योजना का बजट बढ़ाकर 821 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, फिर भी किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा। सरकार ने कागजों में 98 प्रतिशत काम पूरा दिखाया, जबकि जमीन पर हालात अलग हैं।

 

पटवारी ने स्पष्ट कहा कि भाजपा और भ्रष्टाचार का चोली-दामन का साथ है और बिना कमीशन के कोई योजना पूरी नहीं होती।

 

 

Leave a Reply