Friday, January 16

47 की उम्र में भी रानी मुखर्जी का ‘काला जादू’, सादगी में दिखा 30 साल पुराना स्टाइल

मुंबई।
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और बंगाली सुंदरी रानी मुखर्जी भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हों, लेकिन जब भी वह सार्वजनिक रूप से नजर आती हैं, तो हर बार अपने अंदाज से सुर्खियां बटोर लेती हैं। अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी 3’ के प्रमोशन के दौरान रानी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में मुंबई में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान 47 वर्षीय रानी मुखर्जी ने ऐसा स्टाइलिश लुक अपनाया कि फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए।

This slideshow requires JavaScript.

करीब 30 साल के फिल्मी करियर के बाद भी रानी का अंदाज वही पुराना, दमदार और प्रभावशाली नजर आया। ब्लैक टॉप और पैंट्स में रानी ने साबित कर दिया कि सादगी के साथ भी स्टाइल का जादू चलाया जा सकता है। उनका यह ऑल-ब्लैक लुक न सिर्फ क्लासी था, बल्कि पावरफुल भी दिखाई दिया।

रानी ने सिंपल लेकिन बॉडी-फिटेड ब्लैक टॉप पहना था, जिसमें कॉलर, वी-नेकलाइन और गोल्डन बटन जैसे एलिमेंट्स लुक को खास बना रहे थे। लंबी स्लीव्स और स्ट्रक्चर्ड फिट ने उनके आउटफिट को बॉसी वाइब दी। इसके साथ उन्होंने वाइड लेग ब्लैक ट्राउजर कैरी किया, जिसने पूरे लुक को यूनिक और एलिगेंट बना दिया।

जूलरी और फुटवियर के मामले में भी रानी ने मिनिमल अप्रोच अपनाई। ब्लैक ओपन-टो हील्स, ब्लैक टोन वाले ईयररिंग्स और हाथ में सटल ब्रेसलेट ने उनके ऑल-ब्लैक लुक को पूरी तरह कंप्लीट किया।

फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्लैक रंग कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता और हर उम्र में ग्रेस और कॉन्फिडेंस को उभारता है। रानी मुखर्जी का यह लुक इसका बेहतरीन उदाहरण है। साड़ी, सूट और लहंगे में संस्कारी भारतीय नारी का रूप हो या वेस्टर्न आउटफिट में स्टाइलिश अवतार—रानी हर अंदाज में फिट बैठती हैं।

47 की उम्र में भी रानी मुखर्जी ने यह साबित कर दिया कि स्टाइल उम्र का मोहताज नहीं होता। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस एक बार फिर कह रहे हैं—रानी तब भी नंबर वन थीं और आज भी हैं।

 

Leave a Reply