Thursday, November 13

शख्स ने दिखाई दादाजी की 1996 वाली SBI पासबुक, डिजाइन और पेंशन-सेविंग ने लोगों के होश उड़ा दिए

नई दिल्ली (प्रखर पाण्डेय)। इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दादाजी की 1996 की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पासबुक दिखा रहा है। इस वीडियो में न केवल पासबुक का डिजाइन और लुक दिखाया गया है, बल्कि उस समय की दादाजी की पेंशन और सेविंग भी लोगों के लिए चौंकाने वाला है।

1996 की पासबुक की खासियत:
वीडियो में शख्स दादाजी की फोटो, पासबुक का पुराना डिजाइन और पेज पर दर्ज व्यक्तिगत जानकारी दिखाता है। पासबुक में उस समय दादाजी की मासिक पेंशन 5 हजार रुपये थी, जबकि उनकी सेविंग 25 हजार रुपये तक पहुँच चुकी थी। वीडियो के अंत में निरंतर पेंशन और नकद प्रमाण पत्र जैसे टर्म भी दिखाए गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल:
इंस्टाग्राम यूजर @igovinnd ने यह वीडियो पोस्ट किया, जो अब तक 3.45 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर 100 से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं, जिसमें लोग पुराने समय की पासबुक के डिजाइन और उस दौर की पेंशन-सेविंग को देखकर हैरान हैं।

यूजर्स के रिएक्शन:
वीडियो देखने वाले लोग कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “अमीर घराने से हो भाई”, दूसरे ने पूछा – “96 में कलर प्रिंटर आ गए थे क्या?” वहीं तीसरे ने मजाक में कहा – “दादा ने बिटक्वाइन मिस कर दिए।”

70 साल पुरानी इस बैंकिंग दस्तावेज की एस्थेटिक लुक और उस समय की पेंशन-सेविंग लोगों के लिए एक रोचक और नॉस्टैल्जिक अनुभव बन गई है।

Leave a Reply