Saturday, January 10

तेज प्रताप यादव का चूड़ा दही भोज और उनका नया ठिकाना

 

This slideshow requires JavaScript.

बिहार की राजनीति में चूड़ा दही भोज का विशेष महत्व है, जो किसी भी शुभ काम की शुरुआत के तौर पर आयोजित किया जाता है। लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव के पिता, मकर संक्रांति के अवसर पर हमेशा चूड़ा दही भोज देते आए हैं, और अब उनके बेटे तेज प्रताप यादव भी अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के पहले चूड़ा दही भोज का आयोजन करने जा रहे हैं। यह भोज 14 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे पटना स्थित 26 एम स्ट्रैंड रोड पर आयोजित होगा।

 

तेज प्रताप यादव का यह भोज विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनकी राजनीति के एक नए मोड़ की शुरुआत को प्रतीकित करता है। हालांकि, इस भोज का आयोजन उनके पुराने सरकारी आवास पर हो रहा है, जो अब उनके पास नहीं रहेगा। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से विधायक चुने जाने के बाद उन्हें यह सरकारी आवास 26 एम स्ट्रैंड रोड आवंटित हुआ था। लेकिन 2025 में महुआ सीट से हारने के बाद वह अब विधायक नहीं हैं, और इसलिए उनका यह सरकारी आवास भी उन्हें जल्द ही खाली करना होगा।

 

फिलहाल, तेज प्रताप यादव ने खरमास के दौरान इस आवास को नहीं छोड़ा है, क्योंकि यह माना जाता है कि इस समय गृह प्रवेश या गृह विच्छेद निषेध होता है। हालांकि, अब यह इंतजार किया जा रहा है कि खरमास के खत्म होने के बाद तेज प्रताप यादव अपना नया ठिकाना कहां बनाएंगे। इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है।

 

यह भोज तेज प्रताप यादव के राजनीति जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है, और इस आयोजन से उनकी राजनीतिक भविष्यवाणी की दिशा भी तय हो सकती है।

Leave a Reply