
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान एक बार फिर अपने लग्जरी अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने बेहद सादे लेकिन महंगे आउटफिट के जरिए अपनी रईसी का शानदार प्रदर्शन किया।
एयरपोर्ट पर गौरी खान व्हाइट टॉप, डेनिम जींस और ब्राउन जैकेट में नजर आईं। उनका यह लुक भले ही कैजुअल दिखे, लेकिन इसकी कीमत सुनकर आम आदमी हैरान रह जाए। गौरी की जैकेट मशहूर लग्जरी ब्रांड Miu Miu की बताई जा रही है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख 59 हजार रुपये है।
हालांकि, जैकेट से ज्यादा लोगों की नजरें उनके हाथ में मौजूद बैग पर टिक गईं। गौरी खान ने Hermès ब्रांड का पर्पल बर्किन बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत लगभग 39 लाख रुपये बताई जा रही है। यह बैग मगरमच्छ की खाल से तैयार किया गया है और दुनिया के सबसे महंगे व एक्सक्लूसिव बैग्स में गिना जाता है। उद्योगपति नीता अंबानी समेत कई वैश्विक हस्तियां इस बैग की मालिक हैं।
इतना ही नहीं, गौरी खान के पैरों में भी लग्जरी ब्रांड Loewe के स्नीकर्स दिखाई दिए। नायलॉन और काफस्किन से बने इन जूतों की कीमत करीब 86 हजार रुपये बताई जा रही है। इन जूतों का डिजाइन और प्रीमियम फिनिश उनके पूरे लुक को और खास बना रहा था।
फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सेलेब्रिटीज़ ऐसे महंगे बैग और फुटवियर सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं, बल्कि इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी खरीदते हैं, क्योंकि समय के साथ इनकी कीमत बढ़ती जाती है।
55 वर्ष की उम्र में भी गौरी खान का स्टाइल और आत्मविश्वास उन्हें फिल्मी अभिनेत्रियों से कम नहीं बनाता। एयरपोर्ट पर उनका यह लुक एक बार फिर साबित करता है कि रॉयल्टी सिर्फ पहनावे में नहीं, अंदाज़ में भी झलकती है।