Thursday, January 8

अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम: सिद्धि की सनक में तांत्रिक दंपती ने 5 साल के बच्चे की हत्या की

 

This slideshow requires JavaScript.

हरियाणा के यमुनानगर जिले से अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने की सनक में एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल तांत्रिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

यह मामला थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र के गांव कामी माजरा का है। गांव निवासी रविन्द्र के पांच वर्षीय बेटे प्रिंस के 31 जुलाई 2025 को अचानक लापता हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की।

 

खेत के ट्यूबवेल से मिला शव

पुलिस की सघन जांच के दौरान प्रिंस का शव गांव के खेतों में बने एक ट्यूबवेल के ओज (गड्ढे) से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई थी और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को ट्यूबवेल में फेंक दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें जांच में लगाई गईं।

 

तंत्र-मंत्र की सनक में रची गई साजिश

जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को संकेत मिले कि यह कोई सामान्य आपराधिक घटना नहीं, बल्कि अंधविश्वास से जुड़ा मामला है। अपराध शाखा-1 यमुनानगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए हमीदा हैड क्षेत्र से एक संदिग्ध तांत्रिक को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ सोनी, निवासी जोगिन्द्र नगर, यमुनानगर के रूप में हुई।

 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए स्वीकार किया कि उसने तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए इस हत्या की योजना बनाई थी। उसने बताया कि वारदात में उसकी पत्नी भारती और दो अपचारी बालक रिश्तेदार भी शामिल थे। सभी ने मिलकर मासूम प्रिंस को बलि के लिए चुना।

 

पत्नी भी गिरफ्तार, रिमांड पर आरोपी

मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी पत्नी भारती को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

उप पुलिस अधीक्षक यमुनानगर ने बताया कि यह मामला अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई एक अत्यंत क्रूर और अमानवीय हत्या का है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और इस अपराध में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

इस घटना ने एक बार फिर समाज में फैले अंधविश्वास की भयावह तस्वीर सामने रख दी है और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शिक्षा और जागरूकता के अभाव में मासूम किस तरह ऐसी कुरीतियों का शिकार बन रहे हैं।

Leave a Reply