Saturday, December 27

फलक नाज ने शिल्पा शिंदे को फटकारा, शुभांगी अत्रे के बचाव में बोलीं – “कुछ तो सम्मान दिखाओ”

 

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई: टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है 2.0’ में 10 साल बाद वापसी करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और शुभांगी अत्रे के किरदार की तुलना को लेकर बात की। इस बयान पर फलक नाज ने शिल्पा को जमकर फटकार लगाई और शुभांगी का बचाव किया।

 

शिल्पा शिंदे का बयान:

इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, “मुझे इसमें कोई तुलना नहीं दिखती। ये ओवर कॉन्फिडेंस नहीं है। ये मेहनत है मेरी। मैं ही हमेशा से भाभी जी थी। 10 साल बाद भी मैं ही हूं। मैंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। इसलिए न मैं किसी से खुद को कम्पेयर कर सकती हूं और न कोई मुझसे।”

इस बयान को कई लोगों ने शुभांगी अत्रे के योगदान को कमतर आंकने के रूप में देखा और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया।

 

फलक नाज का रिएक्शन:

शिल्पा के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए फलक नाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा कि शिल्पा ने शो छोड़ दिया था, लेकिन शुभांगी ने कई सालों तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाया और इसकी लेगेसी को कायम रखा। उन्होंने शिल्पा से गुजारिश की कि वह शुभांगी के प्रति सम्मान दिखाएं और उनकी मेहनत की सराहना करें।

 

फलक ने लिखा, “अगर मैं तुम्हारी जगह होती, तो मैं थैंक यू कहती। तुम्हारी जगह पर मैं उनके डेडिकेशन और ईमानदारी की तारीफ करती।” उन्होंने शिल्पा के बयान को असभ्य और अपमानजनक बताया।

 

संदर्भ:

शिल्पा शिंदे ने 2016 में शो छोड़ दिया था और 22 दिसंबर, 2025 को दोबारा जॉइन किया। इस बीच शुभांगी अत्रे ने बिना किसी ड्रामे के किरदार को निभाया और शो को सफलता दिलाई।

 

 

Leave a Reply