Saturday, December 20

बल्लभगढ़ में किशोर के साथ शर्मनाक घटना, युवकों ने गोबर खिलाकर बनाया वीडियो

बल्लभगढ़: बल्लभगढ़ में एक 15 वर्षीय किशोर के साथ चार युवकों द्वारा मारपीट की shocking घटना सामने आई है। आरोप है कि युवकों ने किशोर को गोबर खिलाया और इसका वीडियो भी बनाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

This slideshow requires JavaScript.

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित किशोर 14 दिसंबर की रात होटल से खाना खाकर लौट रहा था, तभी सेक्टर-4 स्थित पटेल नगर के पास चार युवकों ने उसका रास्ता रोका। किशोर के अनुसार, आकाश, दक्ष, सूरज (उर्फ शूटर) और कुणाल ने उसे पीटा और जबरन गोबर खिलाया। कुणाल ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने किशोर को धमकी दी कि वह किसी को इस बारे में कुछ न बताए।

घटना के बाद किशोर अपने घर लौट आया और गुमसुम रहने लगा, जिसके बाद उसकी मां ने उससे प्यार से पूछताछ की और पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी जल्द ही सख्त कार्रवाई का सामना करेंगे।

Leave a Reply