
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों निजी जीवन की चुनौतियों में घिरी हुई हैं। पति से तलाक और UAE में फंसे भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली को वहां से निकालने की कानूनी कोशिशों के बीच, उन्होंने अपने दिवंगत पिता कर्नल वी.के. जेटली के भारत-पाक युद्ध (1971) के अनुभवों को याद किया।
सेलिना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उनके पिता ने भदौरिया की लड़ाई में 72 घंटे तक अपने ही खून में पड़े रहने और चारों ओर मौत का माहौल होने के किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों की मदद के लिए उनके पिता ने रेंगकर तक पहुंच बनाई और अपनी अंतिम दवा साझा की। उनके शब्दों में युद्ध के दर्द और वीरता की झलक स्पष्ट दिखाई देती है।
सेलिना ने लिखा, “युद्ध के मैदान में मर रहे हम सभी में एक ही बात कॉमन थी – मां। अंतिम सांस तक वही शब्द सांत्वना दे रहा था।” उन्होंने इस अनुभव को अपने पिता के जीवन की सच्चाई बताया, जो केवल किताबों में नहीं बल्कि उन्होंने स्वयं जिया।
वहीं, सेलिना अपने भाई विक्रांत के लिए भी भावुक संदेश साझा करती रही हैं। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, भाई… मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगी। तुम्हारा मेरे जीवन में न होना मेरे लिए सबसे दुखद अनुभव है।”
सेलिना ने विजय दिवस के अवसर पर अपने पिता और भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में सिर झुकाते हुए लिखा, “यदि आप किसी सैनिक का सम्मान करना चाहते हैं, तो उसके लिए जान देने वाले भारतीय का सम्मान करें।”
इस पोस्ट के माध्यम से सेलिना ने अपने पिता की वीरता और परिवार के प्रति अपने अटूट समर्पण की भावनाओं को पूरी दुनिया के सामने रखा।