
वॉशिंगटन। अमेरिका में इंजीनियर्स के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक अवसर सामने आया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने सरकारी तकनीकी ढांचे को मजबूत करने के लिए ‘यूएस टेकफोर्स’ के तहत बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत करीब 1000 इंजीनियर्स को दो साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। खास बात यह है कि यह सरकारी सेवा पूरी करने के बाद इंजीनियर्स के लिए एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों में नौकरी के रास्ते भी खुल सकते हैं।
सरकार ने इसके लिए बाकायदा एक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है, जहां से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित इंजीनियर्स को अमेरिका की विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना होगा। अधिकतर पदों के लिए कार्यस्थल अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी रहेगा।
क्या है यूएस टेकफोर्स?
यूएस टेकफोर्स अमेरिकी सरकार की एक विशेष तकनीकी इकाई है, जिसका उद्देश्य अगली पीढ़ी की सरकारी टेक्नोलॉजी को विकसित करना है। इसमें काम करने वाले इंजीनियर्स को सिविक और डिफेंस से जुड़ी तकनीकी चुनौतियों का समाधान निकालना होगा। ट्रेजरी डिपार्टमेंट से लेकर डिफेंस डिपार्टमेंट तक के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और डिजिटल सिस्टम तैयार करना इसकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी। कुल मिलाकर, टेकफोर्स का लक्ष्य सरकारी तकनीकी सुविधाओं को आधुनिक और प्रभावी बनाना है।
किन स्किल्स की होगी मांग?
यूएस टेकफोर्स में भर्ती के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सिक्योरिटी और डेटा एनालिटिक्स जैसी स्किल्स को प्राथमिकता दी जाएगी। खास बात यह है कि आवेदन के लिए B.Tech या B.E. जैसी पारंपरिक इंजीनियरिंग डिग्री अनिवार्य नहीं है। उम्मीदवार अपने वर्क एक्सपीरियंस, प्रोजेक्ट्स या प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन के आधार पर अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं। न्यूनतम कार्य अनुभव की भी कोई शर्त नहीं रखी गई है।
कैसे होगा चयन और कहां करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवारों को techforce.gov वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद टेक्निकल टेस्ट, विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा इंटरव्यू और बैकग्राउंड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। सभी पद रोलिंग बेसिस पर भरे जाएंगे, इसलिए जल्द आवेदन करना फायदेमंद रहेगा। सभी नियुक्तियां दो साल के लिए होंगी।
सैलरी और सुविधाएं
चयनित इंजीनियर्स को अनुभव और एजेंसी के आधार पर सालाना 1.50 लाख डॉलर से 2 लाख डॉलर (लगभग 1.35 करोड़ से 1.80 करोड़ रुपये) तक का वेतन मिल सकता है। इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस, रिटायरमेंट प्लान, पेड लीव और परफॉर्मेंस अवॉर्ड जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
एप्पल-गूगल तक पहुंचने का मौका
यूएस टेकफोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सरकार ने कई वैश्विक टेक कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इनमें एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन वेब सर्विस, मेटा, आईबीएम, एनवीडिया, ओपनएआई, सेल्सफोर्स और जूम जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां इंजीनियर्स को ट्रेनिंग और मेंटरशिप देंगी। इतना ही नहीं, दो साल की सरकारी सेवा पूरी होने के बाद ये कंपनियां इन इंजीनियर्स को अपने यहां नौकरी का अवसर भी दे सकती हैं।
कुल मिलाकर, यूएस टेकफोर्स योजना इंजीनियर्स के लिए न सिर्फ उच्च वेतन वाली सरकारी नौकरी का मौका है, बल्कि वैश्विक टेक दिग्गजों तक पहुंचने का मजबूत प्लेटफॉर्म भी साबित हो सकती है।