
नई दिल्ली/झारखंड: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग ग्रुप ए मुकाबले में झारखंड ने पंजाब को 236 रन के विशाल लक्ष्य के पीछा करते हुए हराकर टूर्नामेंट में धाक जमा दी। कुमार कुशाग्र (82*, नाबाद) और कप्तान ईशान किशन (47) की शानदार पारियों की बदौलत झारखंड ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 237 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पंजाब की ओर से सलिल अरोड़ा ने 45 गेंद में 125 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके और 11 छक्के शामिल थे। उन्होंने 39 गेंद में शतक जड़ा और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन का मजबूत स्कोर दिलाया। लेकिन झारखंड के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का सही मिश्रण दिखाते हुए पंजाब के प्रयास को बेकार कर दिया।
झारखंड की जीत में कुमार कुशाग्र और ईशान किशन के अलावा अनुकूल रॉय (37) और पंकज कुमार (39) की पारियों ने भी अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ ही झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का अब तक का सबसे बड़ा रन चेज रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इसी दिन हुए अन्य मैचों में भी रोमांच जारी रहा। मध्य प्रदेश ने आंध्र को चार विकेट से हराया, जबकि हरियाणा ने राजस्थान को सात विकेट से मात दी। मध्य प्रदेश की ओर से ऋषभ चौहान (47) और राहुल बाथम (35*) ने अहम योगदान दिया। हरियाणा की जीत में अंकित कुमार (60) की बेहतरीन पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस तरह के उच्च स्कोर और रोमांचक मुकाबले युवा क्रिकेट के बढ़ते स्तर और भारतीय घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता को दर्शाते हैं।