देश के पहले हाइड्रोजन इंजन वाले लग्जरी क्रूज का संचालन ठप, गंगा में नाव की टक्कर से हुआ भारी नुकसान
वाराणसी: बनारस में हाइड्रोजन इंजन से चलने वाले पहले लग्जरी क्रूज का संचालन सिर्फ 6 दिन ही चल सका। बीते 11 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल द्वारा उद्घाटन किए गए इस क्रूज को गंगा नदी में एक नाव से टक्कर लगने के बाद सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया।
क्रूज का संचालन करने वाली कंपनी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय नाव वाले ने जानबूझकर क्रूज में टक्कर मारी। आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और क्रूज पर लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मुहैया कराए गए हैं।
घटना की पूरी जानकारीइंडियन वाटरवेज की तरफ से देश की पहली हाइड्रोजन इंजन वाली क्रूज को एक निजी संस्था को संचालन के लिए दिया गया था। यह क्रूज नमो घाट से रविदास घाट तक चला करती थी। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे, जब क्रूज रामनगर पोर्ट से ईंधन लेकर नमो घाट की ओर आ रही थी, तभी एक नाव ने जानबूझकर इसमें टक्कर मार दी। टक्कर से क्रूज के फ्यूल टैं...









