हाइवे जाम में फंसी पूर्व डिप्टी CM की गाड़ी, थाना प्रभारी नदारद—SP ने तुरंत कर दिया तबादला
उन्नाव, 24 नवंबरलखनऊ–कानपुर हाइवे पर शनिवार देर शाम लगा भीषण जाम प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण बन गया। आज़ाद मार्ग चौराहे पर घंटों वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, लेकिन अचलगंज थाने के प्रभारी राजेश पाठक मौके से नदारद मिले।
स्थिति तब गंभीर हो गई जब उसी दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का काफिला भी जाम में फंस गया। करीब आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा।
SP ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया जाम
कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही एसपी जय प्रकाश सिंह एएसपी अखिलेश सिंह के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की निगरानी में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक सामान्य कराया गया।
एसपी ने मौके पर थाना प्रभारी की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। राजेश पाठक को थाने से हटाकर साइबर थाना भेज दिया गया, जबकि साइबर थाना प्रभारी ब्रजेश शुक्ल को अचलगंज थाना का प्रभार सौंप दिय...









