ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी, IAS संतोष वर्मा के खिलाफ रासुका की मांग
मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद हड़कंप मच गया है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वर्मा के खिलाफ रासुका में केस दर्ज कराने के लिए लोनी कोतवाली में शिकायत दी है।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने पुष्टि की कि पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। विधायक गुर्जर ने कहा कि बेटियों के प्रति अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी केवल एक समाज नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियों का अपमान है। उन्होंने कहा, "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता" – अर्थात जहां नारियों का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं।
गुर्जर ने स्पष्ट किया कि नारी के सम्मान पर प्रहार करना, जातीय विद्वेष फैलाना और समाज में अराजकता पैदा करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा पहले भी जालसाजी...









