
बलिया: पंजाब के जालंधर की स्टाफ नर्स संदीप कौर (32) ने अपने पति की दूसरी शादी को रोकने के लिए फ्लाइट पकड़कर पहले वाराणसी और फिर बलिया पहुंचकर मनियर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदीप कौर ने बताया कि उन्होंने 17 जनवरी 2019 को जालंधर के रजिस्ट्रार कार्यालय में रामकुमार वर्मा से विधि-विधान से शादी की थी। उस समय रामकुमार पंजाब के फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर थे। दोनों की मुलाकात ड्यूटी के दौरान हुई थी।
महिला का आरोप है कि पहले रामकुमार ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब संदीप कौर ने विरोध किया, तो उन्होंने रेलवे में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रामकुमार को निलंबित कर दिया गया। दबाव में आकर रामकुमार ने 17 जनवरी 2019 को शादी की।
संदीप कौर ने आगे बताया कि 17 नवंबर 2025 को रामकुमार ड्यूटी पर गए और घर नहीं लौटे। इसी बीच उनके पिता को पता चला कि रामकुमार की दूसरी शादी का तिलक 30 नवंबर और बारात 4 दिसंबर 2025 को तय है। यह जानकर संदीप बलिया के लिए रवाना हो गईं।
बलिया पहुंचकर संदीप ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मदद मांगी और पुलिस ने 26 नवंबर को मनियर थाने में रामकुमार वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और विवाह के दौरान छल सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
मनियर थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के बीच जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया, लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।